कांग्रेस ने कहा, अयोध्या में बनाया जाए एक भव्य मंदिर

अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से फैसला आने के बाद भी इस पर राजनीति खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ जहां मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने दोबारा पुनर्विचार याचिका डालने की बात कही तो वहीं दूसरी तरफ ओवैसी पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें यह फैसला मान्य नहीं है।इस बीच, अयोध्या पर बोलते हुए राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने साफ किया कि सभी को इस पर फैसला स्वीकार करना चाहिए। पायलट ने आगे कहा कि इस पर राजनीति अब बंद होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी चाहती है कि अयोध्या में एक भव्य मंदिर बनना चाहिए। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लखनऊ में बुलाई गई ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में यह कहा गया कि उन्हें पांच एकड़ कहीं और जमीन मंजूर नहीं है। उन्होंने मस्जिद के बदले मस्जिद की मांग की थी।